आर्मी भर्ती में लाठीचार्ज
यह घटना आर्मी भर्ती के पांचवें दिन घटी। दानापुर में हो रही इस भर्ती में दो दिन बिहार, दो दिन उत्तर प्रदेश और दो दिन मध्य प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए तय थे। शनिवार को बिहार के अभ्यर्थियों के लिए दौड़ होनी थी, लेकिन भारी संख्या में अभ्यर्थियों के आने से अफरातफरी मच गई।
भारी भीड़ के चलते हुआ सबकुछ- अभ्यर्थी
अभ्यर्थियों का कहना था कि ‘दानापुर में दो दिनों की बहाली बिहार के लिए, जबकि दो दिन यूपी और दो दिन एमपी के लिए रखा गया है।” उनका यह भी कहना था कि “यह बहाली ट्यूटोरियल आर्मी की थी और ट्यूटोरियल आर्मी की बहाली बिहार ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश उत्तराखंड समेत कई जगहों पर आयोजित की गई है। लेकिन बिहार में व्यवस्था की वजह से भीड़ लगी और हंगामा हुआ। इसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।’
क्या कहा पुलिस ने
एएसपी दानापुर भानु प्रताप सिंह ने संवाददाता सम्मेलन कार यह जानकारी दिया कि ओपन रैली में भारी संख्या में अभ्यर्थी आए थे। भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल था, लेकिन पुलिस और सहयोगी एजेंसियों की मदद से अभ्यार्थियों को शांत कराया गया और उन्हें यह जानकारी दी गई कि फिजिकल की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई और कल होनेवाली परीक्षा को विस्तारित किया गया है। इसे बढ़ाकर 28 नवंबर से भर्ती की जाएगी। उस दिन से जिलेवार भारतीय होगी इसलिए अभ्यार्थियों को घर जाने को कहा गया है। आर्मी इन्फेंट्री के इनरॉलमेंट ऑफिसर द्वारा विस्तारित किया जाने का एक लेटर जारी किया गया है, जिसकी जानकारी एएसपी भानु प्रताप सिंह ने दी। अफवाहें जो फैली उसपर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि किसी की जान माल की नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस की तरफ से कोई लाठी चार्ज नहीं किया गया है।
पुलिस को भीड़ संभालने के लिए चलानी पड़ी लाठी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हजारों की संख्या में अभ्यर्थी सुबह से ही करियप्पा मैदान में इकट्ठा होने लगे थे। देखते ही देखते मैदान और उसके आसपास काफी भीड़ जमा हो गई। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन जब भीड़ बेकाबू होने लगी तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
अब 28 नवंबर से बिहार के उम्मीदवारों की भर्ती
इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन को पहले से ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इंतजाम करने चाहिए थे। इस घटना के बाद आर्मी भर्ती की प्रक्रिया को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब बिहार के उम्मीदवारों की भर्ती 28 नवंबर से की जाएगी।