ylliX - Online Advertising Network
JMM: झामुमो ने विधानसभा चुनावों के लिए जारी की तीसरी सूची; पांच उम्मीदवारों के नाम का किया एलान

JMM: झामुमो ने विधानसभा चुनावों के लिए जारी की तीसरी सूची; पांच उम्मीदवारों के नाम का किया एलान


JMM released third list of candidates for upcoming Jharkhand elections update news in hindi

हेमंत सोरेन
– फोटो : X / @HemantSorenJMM

विस्तार


झामुमो ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है। इस लिस्ट में झामुमो ने बिशुनपुर और चक्रधरपुर सीट से मौजूदा विधायक चमरा लिंडा और सुखराम ओरांव को मैदान में उतारा है। चमरा लिंडा ने 2024 में हुए लोकसभा चुनावों में झामुमो से बगावत कर लोहरदगा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। वे महागठबंधन के विरोध में थे। हालांकि उन्हें तब हार मिली थी। 

Trending Videos

पार्टी से किया गया था सस्पेंड

पार्टी से बगावत करने के मामले में चमरा लिंडा पर कार्रवाई भी की थी। पार्टी ने उन्हें सस्पेंड भी किया था। बावजूद इसके अब झामुमो ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है। चमरा लिंडा ने 2019 के विधानसभा चुनाव में बिशुनपुर सीट से बीजेपी के अशोक ओरांव को हराकर 17,382 वोटों से जीत हासिल की थी।  

इन उम्मीदवारों के नाम भी शामिल

चमरा लिंडा और सुखराम ओरांव के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने गोमिया से योगेंद्र प्रसाद, खूंटी (एसटी) से स्नेहलता कंडुलना और सिसई (एसटी) सीट से जिगा सुसारन होरो को मैदान में उतारा है।

इससे पहले, अपनी पहली लिस्ट में झामुमो ने 35 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। पहली सूची में बरहेट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गांडेय से कल्पना सोरेन के नाम का एलान किया गया था। वहीं, दूसरी सूची में रांची से महुआ माजी की उम्मीदवारी का एलान किया गया था। इस तरह से अप जेएमएम ने कुल 41 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है।

बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होने हैं। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *